अब लीजिये: जेल मे बंद अपराधी ने एसडीएम को जान से मारने की दी धमकी

सुशासन के राज मे अपराधी जेल से कॉल करके टिकारी एसडीएम सुजीत कुमार को गाली- गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दी है।

मामले को लेकर टिकारी एसडीएम कोंच थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में एसडीएम ने कहा है कि विगत मंगलवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण पर थे इसी क्रम में अनजान नम्बर से उनके मोबाइल पर कॉल आ रहा था। लगातार कॉल आने पर जब रिसीव किया तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान जिला पार्षद बताया व नाम कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी ग्राम निवासी विमलेश यादव बताया। विमलेश यादव कॉल पर एसडीएम के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा व गाली गलौज करते हुए जान मारने व देख लेने की धमकी दिया। विमलेश का कहना था कि था कि कोंच में दंगा हो गया है और आप फोन नहीं उठाते हो तुम्हें देख लेंगे।

फोन काटने के बाद जब उन्होंने घटना की सत्यता की जांच के लिए थाना एवं अन्य जगहों पर फोन किया तो कहीं भी किसी तरह का कोई मामला नहीं पाया गया जिसके बाद उन्होंने जानकारी हासिल किया तो पता चला कि विमलेश यादव अभी गया कारागार में बंद है और वह जिला पार्षद भी नहीं है उसकी पत्नी शरीफ़ा देवी कोंच क्षेत्र संख्या एक से जिला परिषद सदस्य है। एसडीएम टिकारी द्वारा शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

बहरहाल, इस मामले के कई पहलू हो सकते हैं, यह जांच का विषय है, लेकिन एक अपराधी जेल में है और उसकी हिम्मत इतनी है कि वह आम आदमी तो छोड़िए, एसडीएम को फोन कर धमकाता है. इससे पता चलता है कि अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हैं.