नीतीश कुमार को मिला दूसरा भतीजा, चिराग पासवान बनेगें सीएम ?

बिहार मे सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश ही नहीं इनके साथ सभी दल और उनके नेता पलटी मारते है. इसी पलटीमार पॉलिटिक्स मे चिराग पासवान का इंट्री हो गया है. लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लगातार सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात कर रहे है.अब तो तालमेल ऐसा कि चिराग नि:संकोच नीतीश से मिलने उनके आवास पहुंच जाते हैं। नीतीश भी अब पुराने भाव भूल चुके हैं। लोग इस मेल मिलाप के बाद कह रहे है नीतीश कुमार को मिल गया दूसरा भतीजा.

वीडियो

चिराग की नीतीश से मुलाकात कोई अजीब बात नहीं है. आश्चर्य इसलिए हो रहा है कि 2020 विधानसभा चुनाव में दोनों नेताओं की तनातनी से रिश्तों पर जमी बर्फ अब पिघलने लगी है. साल 2020 मे नीतीश की पार्टी जेडीयू को चिराग की चुनौतियों के कारण ढाई दर्जन से अधिक सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. जेडीयू 43 विधायकों के साथ बिहार में तीसरे नंबर का दल बन गया.

लोकसभा चुनाव के दौरान नीतीश और चिराग के बीच दूरी कम हुई है. टिकट बंटवारे के बाद चिराग का नीतीश के घर आना-जाना शुरू हुआ। नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को चिराग ने अपनी पार्टी का टिकट देकर संबंधों में सुधार की शुरुआत कर दी। वे उस दौरान भी नीतीश से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। मंत्री बनने के बाद चिराग जब बिहार दौरे पर आए तो वे नीतीश से मिलना नहीं भूले। जिस आत्मीय अंदाज में दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आईं, उससे तो यही लगता है कि चिराग को चाचा और नीतीश को नया भतीजा मिल गया है.