बीडीओ ने खुद के अपहरण का रचा ड्रामा, पुलिस ने खोला राज

कुछ घंटे पहले ख़बर ये आयी बेगूसराय जिले के तेघरा थानाक्षेत्र के अंबा गांव निवासी बीपीएससी के नव चयनित ग्रामीण विकास पदाधिकारी दीपक कुमार पाठक हाथीदह स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर ट्रेनिंग में भाग लेने गया जा रहे थे.

इसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने खुसरूपुर स्टेशन के समीप दीपक कुमार पाठक को पिस्तौल का भय दिखाकर जबरन उन्हें ट्रैन से उतार लिया.

लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकला

रेल पुलिस अपहृत बीडीओ दीपक कुमार को सकुशल बरामद कर लिया है .. पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के पास बने एक होटल से बरामद किया है। पुलिस यह जानकर हैरान रह गई है कि अपहरण की यह साजिश बीडीओ ने खुद रची थी। BDO ने क्यों रची थी खुद कि अपहरण कि साजिश पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.