रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय
विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर बनने के बाद से गयाजी पंडा समाज गयाजी धाम कॉरिडोर बनाने का मांग कर रहे थे. पंडा समाज और भक्तों की मांग पर गयाजी धाम विष्णुपद मंदिर में पर्यटन कॉरिडोर बनाने के लिए राज्य पर्यटन विकास निगम ने टेंडर जारी कर दिया है. इसके लिए छह अगस्त को प्री-बिड मीटिंग होगी, जबकि 12 अगस्त को टेंडर खुलेगा. इसके बाद एजेंसी का चयन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
भाजपा के तरफ से दावा किया जा रहा है की पीएम मोदी जब नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करने आए थे, तो गया शहर के लगातार आठ बार विधायक रहे और बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने गया एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गया टूरिज्म कॉरिडोर के निर्माण से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा था.
कॉरिडोर के पहले चरण का काम दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है.इस पर करीब 57.74 करोड़ रुपए खर्च होंगे. कॉरिडोर के पहले चरण में विष्णुपद मंदिर में पाथवे-कम-शेड भवन, स्ट्रक्चर और मंदिर तक वैकल्पिक पहुंच पथ तथा बस डिपो का निर्माण होना है. पर्यटन विभाग के अनुसार विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर के तहत तीर्थयात्रियों के बैठने की सुविधा सहित मुख्य भवन का निर्माण, रिवर फ्रंट से मुख्य मंदिर तक 42 मीटर पथ का निर्माण, शामियाना, शौचालय, पेयजल सुविधा, पाथवे का विकास, पर्यटक सुविधा केंद्र का निर्माण और पार्किंग क्षेत्र के पास बस डिपो आदि का निर्माण कराने की योजना है.