रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय
बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर राजनीतिक गलियारों से अलग-अलग प्रतिक्रिया आई है। इसी प्रतिक्रिया में भाजपा नेता का बयान सबको हैरान कर दिया.
भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि सभ्य समाज में अपराध को नहीं रोका जा सकता. उन्होंने कहा हत्या किसी की हो, वो अपराध है. हमें दुख है. बिहार की पुलिस इस घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी. 72 घंटे में इस घटना को सुलझाया जाएगा. सभ्य समाज में अपराध को रोक नहीं सकते. अमेरिका में ट्रंप पर भी हमला हो गया. लेकिन पुलिस अपना काम करेगी.
वही सीएम ने मुकेश सहनी को फोन कर सांत्वना दी. नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चीर शांति और उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जीतन सहनी के हत्या पर कहा है कि मुकेश साहनी जी के पिताजी की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को यह आश्वस्त करता हूँ कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने घटना की नींदा करते हुए कहा है कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी @sonofmallah जी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं।मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए।मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी जी के साथ है।
वहीं लोकसभा चुनावों में पूर्णिया से निर्दलीय जीत हासिल करने वाले पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि ‘पूर्व मंत्री मुकेश साहनी जी के पिता जीतन सहनी जी की दरभंगा में निर्मम हत्या BJP के रावणराज का पुख़्ता प्रमाण है। हत्या दर हत्या से कोहराम मचा है, नीतीश जी के शासन का इकबाल खत्म हो गया है। अब प्रशासन अपराधियों के बजाय निर्दोषों को फंसाने का निज़ाम बन गया है। मुकेश जी के हम साथ हैं।
बता दे विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. बिहार के दरभंगा स्थित घर से उनका शव मिला है. पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे चोरी का मामला बताया है. बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई है. इस मामले की जांच के लिए दरभंगा SSP ने SIT का गठन किया है. SP (ग्रामीण) इस टीम का नेतृत्व करेगी.