लव जिहाद: हिफजु रहमान ने पहले प्रेम में फंसाया फिर अश्लील वीडियो बनाकर कहा मुस्लिम बनो

दरअसल आरोपित एक महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ सालों तक शारिरीक शोषण किया। आरोपित की हरकतों से तंग आकर महिला ने विरोध किया तो उसने पीड़िता का अश्लील वीडियो उसके पति सहित अन्य परिजनों को व्हाट्सएप पर भेज दिया। मामले में पीड़िता ने ढिबरा थाना में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई और बताया कि इस शख्स ने मेरा और मेरे परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। साथ ही बताया कि वायरल वीडियो के कारण ससुराल वाले अब रखने से इंकार कर रहे है।

महिला ने बताया कि उसका ससुराल डेहरी ऑन सोन में पड़ता है। घरेलू विवाद को लेकर एक दिन ससुराल में झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर ससुराल वालों ने उसे रात में घर से बाहर निकाल दिया था। इसके बाद देर शाम ढिबरा थाना क्षेत्र के एक गांव ( मायका ) जाने के लिए निकली थी। उस वक्त आरोपी ने महिला को रात में अकेली देख सुरक्षित जगह ले जाने का आश्वासन देकर एक किराये की कमरे में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह महिला का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय तक शारिरिक शोषण किया। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो पति सहित ससुराल और मायका वालों के व्हाट्सएप पर भेज दिया। उसने बताया कि आरोपी ने कई अन्य लड़कीयों का अश्लील वीडियो बना रखा है और वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता है। इस दौरान वह धर्म परिवर्तन पर भी जोर देता है।

थानाध्यक्ष रितेश उपाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के मोबाइल फोन से कई अश्लील वीडियो मिले हैं जिसके मध्यम से यह अन्य लड़कियों के साथ जबरन शारिरिक संबंध बनाता था। इस दौरान यह भी पता चला कि आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों को धर्म परिवर्तन करने पर दबाव बनाता है। मामले में गहन जांच पड़ताल की जा रही है। संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया।