बाप रे… पटना दहलने से बच गया

ख़बर बिहार कि राजधानी पटना से है जहाँ पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापा मारकर बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया.

जानिए विस्तार से

पटना पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालू पर 71 नंबर गेट के पास स्थित मकान के कमरे से गुप्त सूचना के आधार छापा मारा.

पुलिस के उड़ गए होश

पुलिस छापामारी के लिए कमरे के अंदर प्रवेश कि तो उनके होश उड़ गए. बता दें यहां पुलिस को बुलेट प्रूफ जैकेट ,35 जिंदा कारतूस,पुलिस की वर्दीबरामद हुई. पुलिस ने बम बनाने का सामान सहित कई आपतिजनक सामान भी बरामद किया. पोटैशियम नाइट्रेट भी पुलिस ने बरामद किया है.

पटना पुलिस ने सेना कि वर्दी भी बरामद कि ये सामान मिथलेश नमक युवक को दिया जाना था इससे पहले हीं पुलिस ने बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है.पुलिस ने कुर्जी के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस हथियारों के जखीरे के पीछे की मंशा को खंगालने में जुटी है.