रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मामले में नया मोड़ आ आया है. सहनी की पार्टी के नेताओं ने डीजीपी से मिलकर पुलिस की जाँच पर सवाल उठा दिए हैं। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और राज्य के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मुख्य अभियुक्त को सामने लाए जाने के अगले दिन इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
जीतन सहनी के भतीजे ने पुलिस महानिदेशक को एक आवेदन और सीसीटीवी फुटेज दिया है, जिसके अनुसार हत्या के पहले 10-12 लोग लाठी-डंडे के साथ उनके घर के पास दिख रहे हैं।
मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के नेताओं ने इस आवेदन के साथ बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी से मुलाकात की और कहा कि दरभंगा पुलिस जल्दबाजी में जांच को गलत दिशा में ले जा रही है। अनुसंधान को भटकाने की आशंका जताते हुए लिखा गया है कि पुलिस की ओर से मीडिया को दिया गया बयान और उपलब्ध कराए गए हिसाब के कागजात भ्रम फैलाने के लिए काफी हैं।