करोड़ों की संपत्ति वाला जीतन सहनी बेचता था शराब, कौन करेगा यकीन ?

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या का मामला सुलझ गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को पता चला है कि सूद के लेन-देन में जीतन सहनी की हत्या की गयी है. सभी हत्यारे पड़ोसी हैं. अब आरोपीयों की पत्नी ने बताया कि जीतन सहनी शराब बेचने का धंधा करता था.

मुख्य आरोपी काजिम अंसारी की बीवी कैमरे पर सामने आकर आरोप लगा रही है कि जीतन सहनी सूद पर पैसा तो लगाते थे, लेकिन शराब-गांजा का भी कारोबार करते थे। वह जीतन और काजिम के बीच चाचा-भतीजा जैसे रिश्ते और साथ बैठकर दारू पीने जैसी बातें भी कह रही है।

आरोपी की बीवी नजराना खातून ने कहा कि मृतक के साथ उसके शौहर का जीतन सहनी से बहुत अच्छा संबंध था। दोनों साथ बैठकर खाना खाया करते थे। गांव के नशेड़ी लोग जीतन सहनी से नशे का सामान खरीदने पहुंचते थे। उसने कहा कि जीतन सहनी की हत्या के बाद पुलिस के पहुंचने के पहले घर से शराब समेत नशे का सारा सामान दूसरे की तरफ फेंक दिया गया।