बिहार में भी दुकानों के आगे लिखना होगा असली नाम, नीतीश की मुहर का इंतजार

सावन से पहले यूपी और बिहार की सियासत कीचड़ में बदल गई है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के नाम लिखने का आदेश दिया है। इससे भी भारी विवाद हुआ है. बीजेपी के एक विधायक ने बिहार में उत्तर प्रदेश का फॉर्मूला लागू करने की मांग की है. सभी को इस फैसले पर नीतीश की मंजूरी का इंतजार है.

वीडियो

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार में भी कांवर यात्रा मार्ग पर दुकानदारों के नेमप्लेट लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नाम लिखा होने पर यात्री अपनी इच्छा अनुसार दुकान पर जाएंगे. चाहे यूपी हो या बिहार कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों पर मालिकों के नाम लिखा जाना चाहिए. इससे बाद में जो विवाद होते हैं उससे छुटकारा मिल जाएगा. दुकान पर नाम लिखा होने से कांवड़ यात्रियों को पता चल जाएगा कि इसका मालिक कौन है. इससे कोई झंझट नहीं होगी.

विधायक बचौल की इस मांग से बिहार के सियासी भूचाल मच सकता है. खासकर जदयू की ओर से उनकी इस मांग के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई जा सकती है. इस मांग से सीएम नीतीश की टेंशन बढ़ेगी. साथ ही भाजपा विधायक की यह मांग बिहार में एनडीए में तकरार बढ़ाने का कारण बन सकता है.