रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर में ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई। विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान ये झड़प हुई है। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।
दरअसल नवगछिया स्थित एमएएम कॉलेज में छात्राएं हॉस्टल शुरू करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही थीं. इसी दौरान कॉलेज कर्मियों व धरना पर बैठी छात्राओं के बीच विवाद हो गया था. शुक्रवार को अनशन पर बैठी छात्रा पर कॉलेज स्टाफ ने हाथ उठा दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी।
रविवार को विश्वद्यालय में गुरु – शिष्य परंपरा पर आधारित कार्यक्रम आयोजित की गई थी । इस कार्यक्रम में छात्र नेता पहुंचे और कुलपति से पिटाई करने वाले स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। इस दौरान छात्र नेता उग्र हो गए। पुलिस और छात्र कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
पुलिस ने विद्यार्थी परिषद के 12 से अधिक कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर SC/ST थाना ले जाया गया। इस घटना में कई लोगों को आंशिक रूप से चोट लगी है। हिरासत में लिए गए शिवसागर कुमार, गौतम साहू, कुणाल पांडे, रोहित, हैप्पी आनंद, दीपा समेत 12 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल है।