हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा शिवालय, शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

पवित्र सावन मास के प्रथम दिन प्रथम सोमवारी पर पटना के सभी शिवालयों पर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए भक्त श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सुबह होते ही कुछ शिव भक्त अपने घर से स्नान ध्यान कर मंदिर तक पहुंचे।

सावन का पवित्र माह आज से शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने आज राजधानी सहित पूरे राज्य के विभिन्न मंदिरों में भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। अधिकतर मंदिरों के पट सुबह पांच बजे ही खोल दिए गए। उसी समय से महादेव का जलाभिषेक शुरू का गया।

सावन के पहले दिन सूर्योदय होने से पहले ही राजधानी में मंदिर हर-हर महादेव की जय-जयकार से गूंजने लगे। खासकर गंगा किनारे स्थापित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ काफी जमा हो गई। इस बार नदी की धारा शहर के करीब आने के कारण काफी संख्या में लोगों ने स्नान करने के बाद मंदिरों में स्थापित शिव लिंग पर जलाभिषेक किया। 

72 साल बाद बन रहा है ये दुर्लभ संयोग 

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस बार सावन का महीना भगवान शिव के प्रिय दिन सोमवार से शुरू हो रहा है और समापन भी सोमवार को ही हो रहा है इसलिए यह सावन इस बार बेहद खास होने वाला है. नक्षत्रों का यह शुभ संयोग 72 साल बाद बन रहा है, जिसके चलते इस बार लोगों पर महादेव की जमकर कृपा बरसने वाली है. 

सावन में सोमवार व्रत की तिथि 

• 22 जुलाई 2024 – पहला सोमवार

• 29 जुलाई 2024 – दूसरा सोमवार 

• 5 अगस्त 2024 – तीसरा सोमवार 

• 12 अगस्त 2024 – चौथा सोमवार 

• 19 अगस्त 2024 – पांचवां सोमवार 

सावन सोमवार का खास है महत्व 

सनातन धर्म में एक मात्र भगवान शिव ही है जो परिवारिक जीवन जीने वाले देवता है. उनका जीवन सम्पूर्ण जगत को सिख देता है कैसे जीवन जीना है. मान्यता है कि सावन के सोमवार को भगवान शिव कि आराधना करने से मनोवांछित फल प्राप्त होता है. 

मान्यता यह भी है कि सोमवार का व्रत कुंवारी लड़कियां अच्छे वर के लिए तो सुहागिन महिलाएं सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करती है . मान्यता के अनुसार जो भी सावन के सोमवार में भगवान शिव कि पूरी श्रद्धा के साथ पूजा करता है उसे सुख स्मृद्धि कि प्राप्ति होती है.