योगी सरकार में, विकास दिव्यकीर्ति को अपनी संस्था पर बम चलने का था डर ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

UPSC की तैयारी कराने वाली जानी-मानी कोचिंग संस्था ‘दृष्टि’ के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने हाल ही में लिए गए एक पॉडकास्ट बताया है कि कैसे उन्हें उत्तर प्रदेश में कोचिंग खोलने से पहले बम चलने का डर लगता था .

विस्तार से समझिये

भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कराने वाली जानी-मानी कोचिंग संस्था ‘दृष्टि’ के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने हाल ही में लिए गए एक पॉडकास्ट बताया कि उत्तर प्रदेश कि क़ानून व्यवस्था तत्कालीन मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कि कैसी है वों एक किस्सा सुनाते है कि उत्तर प्रदेश संस्था खोलने से पहले वों वहाँ गए थे तभी किसी ने बताया कि यहाँ गुंडागर्दी बहुत ज्यादा है, संस्था में बम फेक देंगे पर आज संस्था खुले 5 वर्ष हो गए है कोई परेशानी नहीं है. इसका मतलब है कि योगी सरकार ने क़ानून व्यवस्था में सुधार लाया है.

आगे वों बताते है है कि संस्था में पढ़ने वाली लड़कियों से बात करते है बताती है कि सर अब हमें रात में बाहर निकलने में डर नहीं लगता।

कौन है विकास दिव्यकीर्ति

1996 में पहले प्रयास में यूपीएससी क्रैक करने वाले विकास दिव्यकीर्ति ने साल भर में ही सेंट्रल सेक्रेटेरियट में नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने UPSC Aspirants को गाइड करने का रास्ता चुना। पढ़ाना शुरू कर दिया। 1999 में उन्होंने अपने संस्थान दृष्टि IAS की शुरुआत की और आज तक उसमें पढ़ा रहे हैं। एक एजुकेटर, ऑथर और पॉपुलर यू-ट्यूबर. यूपीएससी से लेकर पैरेंटिंग, रिलेशनशिप और लाइफ स्किल पर खूबसूरत बातें बेहद सहज तरीके से कहने के अपने तरीके के लिए वो लोग भी उन्हें खूब पसंद करते हैं जिनका सिविल सर्विसेस से कोई लेना देना नहीं.