कैट अध्यक्ष ने कहा केंद्रीय बजट संतुलित, बिहार को मिलेगा चौतरफा फायदा

रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश किया गया। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का पहला केंद्रीय बजट पेश किया जिसमें सरकार द्वारा कृषि, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और युवाओं के विकास के लिए विशेष योजनाएं और फंड आवंटित किए गए। कैट अध्यक्ष अमृतांशु शेखर आम बजट को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने ने कहा, हर एक क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया गया है. केंद्रीय बजट संतुलित है.

अमृतांशु ने कहा बजट में केंद्र सरकार ने बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव रखा। बिहार में हवाई अड्डे, मेडिकल कॉलेज और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर ढांचे की स्थापना केंद्र सरकार करेगा। ये रोजगार सृजन मे बड़ा रोल अदा करेगा.

केंद्र सरकार ने बिहार में पर्यटन बढ़ाने पर जोर दिया है. काशी विश्वनाथ के तर्ज बिहार में महाबोधी कॉरिडोर, नालंदा में सप्तऋषि कॉरिडोर और इसके साथ ही राजगीर बड़ा टूरिस्ट सेंटर बनेगा. नालंदा में पर्यटन का विकास होगा. नालंदा यूनिवर्सिटी के विकास के लिए भी बजट मिला है.

कैट (CAIT) क्या है

CAIT का पूरा नाम है कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स. यह भारत के व्यापारिक समुदाय का सर्वोच्च निकाय है। यह देश भर में 8 करोड़ से ज़्यादा व्यापारियों और 40,000 से ज़्यादा व्यापार संघों का प्रतिनिधित्व करता है। यह गैर-कॉर्पोरेट क्षेत्र के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एमएसएमई संगठन है।