रिपोर्ट: डेस्क
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत सोमवार को अचानक खराब हो गईं थी. लालू प्रसाद यादव का बीपी लेवल बढ़ गया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया था. तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें कल दोपहर के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
एम्स की पीआरओ ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को अचानक सीने में दिक्कत होने के कारण सोमवार शाम को एम्स अस्पताल में लाया गया था. हालांकि तबीयत ठीक होने के बाद मंगलवार अपराह्न करीब 2:30 बजे उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.उनका स्वास्थ्य अब ठीक है.
बता दें कि लालू यादव का साल 2022 में बड़ा ऑपरेशन हुआ था और सिंगापुर में उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट किया गया था। लालू यादव लंबे समय से कई बीमारियों से पीड़ित हैं। वे लंबे समय से डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। साल 2022 में लालू यादव को सिंगापुर के डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। जिसके बाद उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी और उसके बाद से उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था।