रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
देश में एक के बाद एक होते रेल हादसे ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। झारखण्ड के चक्रधरपुर में ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस ट्रेन हादसे में 3 लोगों की मौत की खबर है जबकि 150 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे का कारण ?
ये ट्रेन दुर्घटना हावड़ा-मुंबई रेलवे लाइन पर चक्रधरपुर के पास मौजूद पोल संख्या 219 के पास हुई है। कहा जा रहा है कि यहीं पर दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। वहीं, हावड़ा-मुंबई मेल दूसरे ट्रैक से आ रही थी और पहले से ट्रैक पर पड़े डिब्बों से टकरा कई।
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने डीसी को दिये निर्देश
ट्रेन हादसे की सूचना मिलने के बाद पूर्व सिंहभूम और सरायकेला के डीसी को तत्काल घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों तक जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने के साथ इसकी जानकारी भी मुहैया कराएं.
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
• झारखंड के हेल्पलाइन नंबर
टाटानगर: 06572290324
चक्रधरपुर: 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
• मुंबई हेल्पलाइन नंबर
सीएसएमटी स्टेशन
P&T 022-22694040
दादर: 9136452387
कल्याण: 8356848078