बिहार पुलिस ने जीता 13 लाख लोगों का विश्वास, हासिल की बड़ी उपलब्धि

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बदले समय के साथ पुलिसिंग के बदलते तौर-तरीके के मद्देनजर सोशल मीडिया का उपयोग प्रमुख रणनीति के तहत करने की योजना पुलिस ने बनाई थी । इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी छोटे-बड़े जिलों को सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाने का आदेश दिया था

बिहार के सरकारी विभागों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिहार पुलिस सबको पीछे छोड़ते हुए तीनों प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर फॉलो किए जाने के मामले में पहले स्थान पर है.

देश भर में फेसबुक पर तीसरा, एक्स पर सातवां स्थान

फेसबुक पर 6 लाख 66 हजार फॉलोअर्स के साथ तीसरे स्थान पर है। इस रैकिंग में प्रथम स्थान पर केरल पुलिस, जबकि दूसरे स्थान पर कर्नाटक पुलिस है।

इसी तरह बिहार पुलिस एक्स और इंस्टाग्राम की रैकिंग में क्रमशः 4 लाख 63 हजार एवं एक लाख 30 हजार फालोअर्स के साथ सातवें स्थान पर है।

एक्स रैंकिंग में उत्तरप्रदेश पुलिस पहले जबकि इंस्टाग्राम की रैकिंग में केरल पुलिस प्रथम स्थान पर है।

सर्वे में 32% लोगों को है जानकारी 

भारतीय गुणवत्ता परिषद (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित एक स्वायत्त निकाय) के एक सर्वे के मुताबिक बिहार पुलिस के सोशल मीडिया पेज के बारे में 32% लोगों को जानकारी है, वही इनमें से 62% लोगों ने बिहार पुलिस के अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेट्सफॉर्म्स को फॉलो कर रखा है।

सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यशैली में काफी बदलाव

दरअसल अब बिहार पुलिस विभाग पूरी तरह हाईटेक हो चुका है. ये सिर्फ थानों तक ही सीमित नहीं है बल्कि विभाग का अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जिस पर मिलने वाली शिकायतों पर पुलिस तत्काल  कार्रवाई करती है. बिहार पुलिस ने अपनी कार्यशैली में काफी बदलाव किया है.  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के जरिए आपराधिक प्रवृति या फर्जीवाड़ा करने वाले और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ बिहार पुलिस के सोशल मीडिया सेंटर के माध्यम से उचित कार्रवाई की जा रही है.