रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय
पूरे देश का नजर इन दिनों ओलिंपिक पर टिकी हुई है वही बिहार से एकमात्र खिलाड़ी पेरिस ओलिंपिक में हिस्सा ले रही थी. पेरिस ओलंपिक में महिला ट्रैप इवेंट में निशानेबाज व जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह पदक की दौर से बाहर हो गई है.श्रेयसी सिंह का निराशाजनक प्रदर्शन से बिहारी खेल प्रेमियों में मायूसी छा गईं है.
खेलों के महाकुंभ में पहले राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि वह आज कमबैक करेंगी। लेकिन, वह इसमें कामयाब नहीं हो सकी। आज खेले गए दूसरे राउंड में भी वह अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाई और वह 23वें स्थान पर रहने के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई। वहीं उनके साथ राजेश्वरी ने भी निराश किया। दोनों महिला खिलाड़ियों ने 113 अंक हासिल किए। राजेश्वरी 22वें स्थान के साथ बाहर हो गई। श्रेयसी पहले राउंड में 22, दूसरे में 22, तीसरे में 24, चौथे में 22 शॉट्स और 5वें राउंड में 23 शॉट्स लगाए। जहां एक तरफ बिहार से गई श्रेयसी सिंह ने निराश किया, वहीं दूसरी तरफ तीरंदाजी में विश्व चैंपियन रही झारखंड की दीपिका कुमारी अपने अंतिम ओलंपिक में मेडल जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
श्रेयसी सिंह कौन है…
श्रेयसी सिंह बिहार के दिग्गज नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी है जो की 2020 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं. श्रेयसी की मां पुतुल सिंह भी सांसद रही हैं. श्रेयसी ने 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता हैं. बिहार की वीवीआईपी सीटों में से एक जमुई विधानसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट श्रेयसी सिंह ने अपने डेब्यू सियासी पारी में शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी आरजेडी के विजय प्रकाश को 41 हजार 49 वोटों से शिकस्त दी है. बिहार के दिग्गज नेता रहे दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी सिंह को इस सीट पर 79603 वोट मिले. जबकि पिछले बार के विजेता रहे आरजेडी कैंडिडेट विजय प्रकाश को 38554 वोट मिले थे.