बारिश भी नहीं बनेगी रक्षाबंधन में बाधा , डाक विभाग क़ी खास तैयारी..

रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार, स्नेह और बंधन का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और जो बहनें भाइयों से दूर रहती हैं या किसी कारणवश नहीं आ पातीं वों डाक के माध्यम से अपनी राखी भाई तक पहुंचवाती है … 

डाक विभाग ने इस बार रक्षाबंधन को देखते हुए स्पेशल बॉक्स सेवा शुरू की है. साथ ही रक्षाबंधन की विशेष डाक का स्पेशल बैग तैयार किया जाएगा. जिसकी मदद से सुरक्षित व समय रहते राखी मिल सकेगी. 

बारिश के मौसम के राखी को बचाने के लिए डाक विभाग की तरफ से रक्षाबंधन पर स्पेशल लिफाफे व बॉक्स सेवा शुरू की है.

क्या खास है स्पेशल बॉक्स में .

लिफाफे स्पेशल तरह से तैयार किए गए हैं. लिफाफे में बारिश का पानी अंदर नहीं जाता है. ऐसे में राखी खराब नहीं होती है. वहीं, बॉक्स में बहन राखी के साथ मिठाई और सामान भी रखकर भाई को भेज सकती है. अलवर सहित देश के सभी डाकघर और उप डाकघर पर बॉक्स और लिफाफे उपलब्ध हैं.

स्पेशल बॉक्स में क्या रहेगा .

स्पेशल बॉक्स पहली बार डाक विभाग की तरफ से लॉन्च किया गया है. बॉक्स में राखी के अलावा मिठाई, चॉकलेट और अन्य सामान भी रखकर बहनें भाइयों को भेज सकती हैं. 

कितना लगेगा शुल्क 

छोटे राखी लिफाफा की कीमत 10 रुपए, बड़े राखी लिफाफा की कीमत 15 रुपए व विशेष राखी बॉक्स की कीमत 30 रुपए निर्धारित की गई है. 

राखी लिफाफे व राखी बॉक्स के अतिरिक्त डाक शुल्क के रूप में साधारण डाक शुल्क प्रति 20 ग्राम 5 रुपए, रजिस्ट्री शुल्क 21 रुपए व कुछ और अतिरिक्त शुल्क देकर राखी स्पीड पोस्ट व पार्सल भी करवाई जा सकती है. पार्सल शुल्क प्रति 500 ग्राम तक 19 रुपए है.