रिपोर्ट- अजीत कुमार (गया)
बिहार के गया जिले में सावन में बारिश नहीं हो रही थी. किसान फसल की सिंचाई को लेकर परेशान थे. भगवान से मन्नत मांग रहे थे बारिश की बूंदे गया में भी बरसा दीजिये. भगवान ने ऐसा सुना की एक झटके में पांच लोगों की मौत हो गई.
आज गुरुवार की दोपहर बाद बेलागंज के डीहा मोड़ के समीप वर्षा होने के दौरान हुए वज्रपात में खेत में काम कर रहे पांच किसानों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृतक में तीन पुरुष और दो महिलाए शामिल है। जिसमें एक पति-पत्नी भी थे। वहीं घटना में चार लोग जख्मी हो गए, जिनमें से तीन लोगो को बेहतर इलाज हेतु गया स्थित एएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है ।
ग्रामीणों ने बताया कि पनारी गांव के कुछ किसान गांव से दक्षिण दिशा स्थित डीहा मोड़ के समीप खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान दोपहर बाद वर्षा होने लगी। जिससे बचाव के लिए पास में ही झोपड़ी में जाकर छिप गए। झोपड़ी में एक लकड़ी की खाट रखी थी जिस पर चार लोग बैठ गए। बाकी पांच लोग जमीन पर बैठ गए। इसी दौरान गर्ज के साथ वर्जपात हुआ। जिसमे जमीन पर बैठे पांचों व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर हो गई। वही खाट पर बैठे चारो व्यक्ति जख्मी हो गए।
मृतकों में जितेंद्र दांगी 50 वर्ष और मीना देवी 48 वर्ष है। ये दोनो पति पत्नी है। अन्य मृतकों में शंकर राम 55 वर्ष, बली भगत 55 वर्ष, नन्हकी देवी पति कपिल यादव 50 वर्ष शामिल है। वहीं खाट पर बैठे मोती लाल प्रजापत, राजू सिंह, अनिल प्रसाद एवं मोती मालाकार जख्मी हो गए। जिन्हे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेलागंज लाया गया। जिनमे मोती मालाकार को इलाज कर घर भेज दिया गया। वही तीन अन्य जख्मी को बेहतर इलाज हेतु गया रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण सहित स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा था.
जिला मुख्यालय से एडीएम परितोष कुमार,सदर एसडीओ किशलय कुमार ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिजनों सहित ग्रामीणों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.