रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
आपको जानकर हैरानी होगी कि बिहार की राजधानी पटना ( Patna ) के नाम पर लंदन के स्कॉटलैंड में एक गांव बसा है. इससे भी ज्यादा हैरान आप तब हो जाएंगे जब आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि इस पटना का बिहार की राजधानी पटना से कनेक्शन भी है.
बता दें क़ी पूर्व डीजीपी बिहार कथावाचक गुप्तेश्वर पाण्डेय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लंदन में बसे पटना का दृश्य दिखाया है तबसे लंदन वाला पटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
लंदन में कहाँ बसा है पटना
लंदन के ग्लास्गो (Glasgow) शहर से करीब 72 किलोमीटर दूर स्कॉटलैंड (Scotland) में बसा है. मालूम हो कि स्कॉटलैंड यूनाइटेड किंगडम (UK) का ही एक हिस्सा है. जबकि प्राचीन मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलीपुत्र को ही अब बिहार की राजधानी पटना के नाम से जाना जाता है.
मनाया जाता है बिहार दिवस
स्कॉटलैंड वाले पटना में बिहार दिवस (Bihar Day) धूमधाम से मनाया जाता है. आपको बता दें कि हर साल 22 मार्च को भारत में भी बिहार डे का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियां शिरकत करती हैं. तीन साल पहले स्कॉटलैंड के पटना में आयोजित बिहार दिवस समारोह में तत्कालीन इंडियन हाईकमिश्नर वाई के सिन्हा भी शामिल हुये थे.
दोनों पटना में है कनेक्शन
इस गांव का नाम पटना ऐसे ही नहीं पड़ा है. बिहार की राजधानी पटना से इसका कनेक्शन भी जुड़ा है. 1745 में एक ब्रिटिश कारोबारी विलियम इन ब्रिटिश इंडिया कंपनी के साथ बिहार पहुंचा था.
बिहार से ब्रिटेन में यह कारोबारी भारी मात्रा में चावल का निर्यात करता था. इसके बाद कारोबारी के भाई जॉन फुलटीन ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में मेजर जनरल के पद पर पटना में पदस्थापित हुआ. 1774 में पटना में हीं मेजर जनरल को एक बेटा हुआ जिसका नाम रखा गया विलियम फुलटीन. इस बच्चे का बचपन पटना में ही बीता था. जॉनफुल टीन की मौत के बाद फुलटीन परिवार ब्रिटेन वापस लौट गया.
17 मार्च को मनाया जाता है पटना डे
मजेदार बात यह है कि इस गांव में बाकायदा पटना दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन यहां पर विलियम फुलरटन की कहानी सभी को सुनाई जाती है और भारत के शहर पटना के बारे में भी कुछ खास बातें बताई जाती हैं. आपको बता दें कि स्कॉटलैंड में हर साल 17 मार्च को ‘पटना डे’ मनाया जाता है.