रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की पिता के हत्या के बाद तेजस्वी यादव शोक संवेदना व्यक्त करने नहीं गए थे. इससे मुकेश सहनी काफी नाराज थे. मुकेश सहनी की नाराजगी को दूर करने के लिए लालू यादव ने सहनी के गांव पहुंचकर मामला रफा दफा कर दिया था. अब मुकेश सहनी पटना आए तो तेजस्वी यादव ने मिलकर सारे गिला शिकवा दूर कर लिया. बताया जा रहा है कि मुकेश सहनी के पिता के हत्या आरोपित सभी मुस्लिम समुदाय से हैं इसलिए तेजस्वी यादव ने दूरी बना रहे हैं.
बता दें बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनके पिता जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए.
तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इतने बड़े नेता के पिता की हत्या कर दी जाती है, तो बिहार में कौन सुरक्षित है। अपराधियों का बोलबाला है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का भय समाप्त हो गया है, अधिकारियों को जो मन मे आता है , वह करते हैं। मुख्यमंत्री गिड़गिड़ाते रहते हैं । दरअसल मुख्यमंत्री से बिहार चल नहीं रहा है.
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के 70 वर्षीय पिता की 16 जुलाई को दरभंगा जिले में उनके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सभी आरोपी विशेष समुदाय से निकले. विशेष समुदाय का आरोपी निकला तो राजद ने चुप्पी साध ली. लालू परिवार ने मौन धारण कर लिया है वही भाजपा के राष्ट्रीय नेता से लेकर पीएम मोदी तक ने मुकेश सहनी से बात की और शोक पत्र भी लिखकर साथ दिया था. श्रद्धांजलि सभा में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित बिहार सरकार के कई मंत्री उनके पैतृक आवास पर अफजला गांव पहुंचे थे