रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
इसी साल झारखण्ड में विधानसभा चुनाव होने वाले है. विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में तकरार देखने को मिल रही है. जदयू ने झारखण्ड में सरयू राय के साथ रास्ता अलग कर लिया है वहीं जीतनराम मांझी की हम पार्टी भी अपना रास्ता तलाशने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रांची में करने जा रही है.
बैठक के बारे जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता शंकर मांझी ने बताया कि हमारे नेता जीतन राम मांझी और संतोष मांझी के नेतृत्व को स्वीकार करते हुए और विश्वास करते हुए पार्टी का लगातार जन आधार बढ़ रहा है बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी हमारी पार्टी ताकत आजमाएगी।
बता दे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और अपनी पार्टी के इकलौते सांसद है जो मोदी सरकार में मंत्री हैं. 44 सालों के पॉलिटिकल करियर में मांझी बिहार राज्य सरकार में कई बार मंत्री बन चुके हैं, लेकिन पहली बार वो मोदी सरकार में मिनिस्टर बने हैं. उन्हे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. महत्वपूर्ण विभाग है. मांझी ने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर इस बार गया (रिजर्व सीट) से चुनाव लड़ा था और भारी मतों के अंतर से चुनाव जीता था.