रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार राज्य पथ विकास निगम लि. पथ निर्माण विभाग के सभागार में उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा राज्य में प्रगतिशील परियोजनाओं एवं आगामी कार्य योजना की समीक्षा बैठक क़ी गयी.
ससमय सभी पथ निर्माण का काम हो जाएगा पूरा
बैठक में बिहार राज्य पथ विकास निगम के सभी पदाधिकारी एवं संबंधित संवेदकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए यह कहा गया कि राज्य में ससमय गुणवत्तापूर्ण निर्माण हमारी प्राथमिकता है।
बैठक में संवेदकों को आमंत्रित करने का मूल उद्देश्य उन्हें सरकार की प्राथमिकता से अवगत कराना है। साथ ही उनकी समस्याओं को जानकर उसका निराकरण करना भी है।
सिपारा आरओबी 2025 तक बन कर तैयार हो जाएगा
सिपारा आरओबी का काम जून 2025 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। महुली से पुनपुन तक 4-लेन सड़क निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिये जाने का लक्ष्य है। भूपतिपुर (एनएच-30) से एलिवेटेड पथ महुली तक की सम्पर्कता दिसम्बर 2024 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है।
दों फेज में चल रहा है काम
इस प्रोजेक्ट का निर्माण दो फेज में कराया जा रहा। पहले फेज के तहत सिपारा-परसा-महुली के बीच फाेर लेन का निर्माण कराया जा रहा। इसकी लंबाई 6.7 किमी है। इसमें 5.4 किमी एलिवेटेड सड़क है। सिपारा के पास इस पथ काे न्यू बाइपास (एनएच-31) फोरलेन से जोड़ा जाएगा।
दूसरे फेज का निर्माण इस योजना के तहत
इस सड़क के दूसरे फेज के निर्माण के तहत मीठापुर-सिपारा तथा महुली-पुनपुन के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण होना है। इसकी लंबाई 4.3 किमी है। इसमें मीठापुर से सिपारा तक 2.1 किमी एलिवेटेड सड़क है। इस पथ को संपतचक पथ से भी जोड़ने का काम चल रहा।
पिछले महीने ही मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य का निरिक्षण किये थे.
महुली-पुनपुन के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण हो रहा है। इसकी लंबाई 4.3 किमी है। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तेजी से काम पूरा किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पटना के शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पुनपुन तथा संपतचक क्षेत्र में आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा.
यह सड़क पुनपुन से पटना-गया-डोभी से जुड़ रही। इससे पटना एवं गया के बीच आवागमन में भी इस सड़क के सहूलियत हो जाएगी। गया एवं राजगीर को भी इस सड़क से संपर्कता मिल रही।
1 वर्ष पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट से मिली थी मंजूरी
महुली से पुनपुन तक जमीन पर 4 लेन सड़क 2 साल में बनाने का था लक्ष्य । अभी सिपारा से महुली तक 6.7 किमी एलिवेटेड पथ का निर्माण जारी है ।