हम ने मांगी झारखण्ड विधानसभा चुनाव में सीटे, नहीं मिलने पर होगी बगावत

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

आज हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) रांची के एक निजी होटल में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है. बैठक के दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने साफ शब्दों में कह दिया की भाजपा अपना सहयोगी मानकर झारखण्ड विधानसभा चुनाव में कुछ सीटे देती है तो ठीक है अगर नहीं देगी तो हम पार्टी अलग रास्ता तलाशेगी.

झारखण्ड विधानसभा चुनाव होने में चंद माह बचे हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीती दल तैयारी करने में जुट गए हैं. पड़ोसी राज्य बिहार की सभी पार्टियां झारखण्ड विधानसभा चुनाव में उतरना चाहती हैं. एनडीए में जदयू ने पहले ही रास्ता साफ कर दिया है कि वो झारखण्ड में भाजपा के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी. वहीं अब हम पार्टी भी झारखण्ड में अपना भविष्य तलाशने के लिए राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के साथ बैठक कर आगे का फैसला लेगी.

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा हम पार्टी बिहार के पड़ोसी राज्यों में अपना विस्तार करना चाहती है. आज हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन रांची में किया जा रहा है. यहां हम लोग झारखण्ड विधानसभा चुनाव में पार्टी का क्या रोल रहेगा. पार्टी भाजपा के साथ चुनाव लड़ेगी तो क्या रणनीति रहेगी और अकेले चुनाव लड़ना होगा तो क्या रणनीति होगी इस पर चर्चा हो रही है. भाजपा हम को सहयोगी मानकर विधानसभा चुनाव में सीटे देती है तो हमलोग एनडीए गठबंधन के लिए काम करेंगे अगर भाजपा सीटे नहीं देती है तो हम पार्टी अलग रास्ता तय करेगी.