कैनाल मैन से हमसफर का छूटा साथ, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जताया शोक

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

कैनाल मैन के नाम से मशहूर लौंगी भुइया की पत्नी रामरती देवी की 80 वर्ष की उम्र में आकस्मिक मृत्यु हो गई है. वे कई दिनों लगातार अस्वस्थ चल रही थी.

बिहार के गया मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर बांकेबाजार प्रखंड की लुटुआ पंचायत के कोठीलवा गांव निवासी लौंगी भुईयां 30 साल में अकेले पहाड़ से जमीन तक पांच किलोमीटर लंबी नहर बनाकर मिसाल कायम कर चुके हैं. उनके कार्यों के चर्चे जब आम हुए तो मदद के लिए हाथ बढ़ने लगे। लौंगी को महिंद्रा समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा ने ट्रैक्टर देने का वादा किया था. गया में महिंद्रा ट्रैक्टर्स के अधिकृत डीलर सिद्धार्थ ट्रैक्टर्स के प्रॉपराइटर सिद्धि नाथ के तरफ से लौंगी भूईंया को एक महिंद्रा ट्रैक्टर भेंट किया गया था. उस दौरान सिर्फ लौगी भुईया ही नहीं उनकी पत्नी रामरती देवी भी काफी खुश हुई थी. उनकी पत्नी ने उस वक़्त कहा था मैंने तो सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा अपना ट्रैक्टर होगा.

केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म मंत्री जीतन राम मांझी और बिहार सरकार के लघु सिंचाई एवं आपदा मंत्री डॉ संतोष सुमन ने शोक जताया है. हम पार्टी प्रवक्ता ई .नंदलाल मांझी ने बताया कि शाम में उनकी आकस्मिक मृत्यु हुई है अंतिम सांस अपने निजी आवास पर ली है. मै और पूरी पार्टी लौगी भुईया के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़े हैं.