रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
अगले 72 घंटे में गरज के साथ जोरदार बारिश
बिहार में अगले 72 घंटे बारिश का दौर जारी रहेगा. हालांकि 6 अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिम,उत्तर-मध्य और दक्षिण-पूर्व बिहार में अच्छी बारिश के आसार हैं. खासतौर पर पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश के आसार हैं. शेष हिस्सों में सामान्य या छिटपुट बारिश की संभावना है.
बिहार आपदा विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612/2294204/205 और टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है.
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के साथ तेज हवा के साथ ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून फिर से पूरी तरह एक्टिव हो गया है, जिससे कई शहरों में झमाझाम बारिश होगी.