रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच अस्पताल में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली के मानकों के अनुरूप 4315 नए पदों पर बहाली की जाएगी ।।
नए पदों का विवरण इस प्रकार है
स्वीकृति पद .
पीएमसीएच में 4,315 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है, जो नई बिल्डिंग के लिए आवंटित किए गए हैं। ये पद अस्पताल के विभिन्न विभागों और सुविधाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए आवश्यक हैं।
नया भवन का निर्माण .
पीएमसीएच की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है, जो पूरी होने पर 5,462 बेड की क्षमता वाली होगी। इस नई बिल्डिंग के पूरा होने से अस्पताल की क्षमता और सेवाएं दोनों में सुधार होगा।
मरीजों के बेहतर और सुलभ व्यवस्था.
नए पदों के सृजन से चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा, जिससे मरीजों को बेहतर और अधिक सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। इससे अस्पताल की दक्षता और कार्यप्रणाली में भी सुधार होगा।