रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार की तेज तर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा ने इस्तीफा देकर सबको चौका दिया था. उन्होंने निजी कारणों से आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा दिया था . बिहार में एक बार फिर लेडी सिंह कहे जाने वाली IPS काम्या मिश्रा सुर्खियों में है चर्चा है कि काम्या मिश्रा राजनीति में एंट्री कर सकती हैं.
प्रशांत किशोर के साथ शुरू कर सकती है राजनीति पारी .
वैसे तो काम्या मिश्रा अगर राजनीति में एंट्री करना चाहती हैं तो उनके पास कई विकल्प होंगे. हालांकि अभी के दौड़ में अधिकारीयों का पहला पसंद प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जनसुराज पार्टी है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या काम्या मिश्रा भी जन सुराज की तरफ रुख करेंगी?
कौन है आईपीएस काम्या मिश्रा
काम्या मिश्रा की पहचान एक तेज-तर्रार पुलिस अफसर की रही है। ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थीं। बारहवीं में 98% अंक लाने के बाद उन्होंने पहले ही प्रयास में UPSC की परीक्षा पास कर ली। काम्या सिर्फ 22 साल की उम्र में आईपीएस बनी और उन्हें बिहार कैडर एलॉट किया गया।
पिछले दिनों ही जन सुराज से जुड़े तीन बड़े नाम…
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पार्टी बनाकर 2025 के विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। उनके अभियान में राजद और जदयू के कई नेता शामिल हो रहे हैं। प्रशांत किशोर की उपस्थिति में कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉ जागृति, बक्सर से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आनंद मिश्रा और पूर्व राजद विधान पार्षद रामबली सिंह चंद्रवंशी जन सुराज में शामिल हो गए हैं।