इन जिलों में रहने वाले लोग हो जाये सावधान , मौसम विभाग क़ी चेतावनी ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ गई है। बुधवार को हुई तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बिहार में मॉनसून एक बार फिर से झमाझम बारिश कराने जा रहा है। मौसम विभाग ने इसको लेकर दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट और पटना समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी 

औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका जिलों के लिए तो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। स्थानीय प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

बिहार के 6 जिलों में अगले 6 दिनों तक होगी बारिश

प्रदेश में अगले छह दिनों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर वर्षा की स्थिति बनी रहेगी। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में झमाझम वर्षा हुई। प​श्चिम चंपारण के बेतिया में 164.0 मिमी सर्वाधिक वर्षा व राजधानी में  1.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

बिजली गिरने क़ी आशंका है 

राज्य के 13 जिलों के कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. इसमें मधेपुरा, औरंगाबाद, बक्सर, सहरसा,पूर्णिया, खगड़िया में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. इस तरह पिछले दो दिन से बिहार में उल्लेखनीय बारिश दर्ज हुई है. राज्य में अभी तक 417.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. हालांकि अभी यह सामान्य से 26 प्रतिशत कम है. राज्य में अगले दो दिन दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है.

बिहार आपदा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी क़ी 

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612/2294204/205 और टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है. 

वर्जपात कों लेकर अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के साथ तेज हवा के साथ ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून फिर से पूरी तरह एक्टिव हो गया है, जिससे कई शहरों में झमाझाम बारिश होगी.