मोदी के सांसद ने खोल दी पोल, कहा- खतरनाक है पटना एयरपोर्ट..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बजट सत्र के दौरान संसद में पटना अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा क़ी असलियत सबके सामने खोल दी. अपने सरकार से हवाई अड्डा कों लेकर कई सवाल दागे है।

सिर्फ लिख देने से अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा नहीं हो जाता 

संसद में अपनी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का क्या यही मापदंड है. कहने को तो पटना का जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय है, लेकिन सिर्फ लिख देने या घोषणा कर देने से कोई हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय नहीं हो जाता. 

पटना हवाई अड्डा कों बताया सबसे खतरनाक’

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सदन में कहा कि 14 करोड़ की आबादी वाले बिहार में पटना का हवाई अड्डा देश का सबसे खतरनाक हवाई अड्डा है और बिहटा में खोलने की बात कही जा रही है, वो सही नहीं है. जब पटना का हवाई अड्डा ही सुरक्षित नहीं है, पहले उसे अंतरराष्ट्रीय मापदंड का बनाना चाहिए. पटना हवाई अड्डा में 1600 करोड़ रुपया खर्च होता है.  इतना खर्च होने के बाद भी  हवाई पट्टी में एक इंच का बदलाव नहीं हुआ. आज तक मीडियम ब्रेकिंग ही है, यहां ब्रेकिंग और पेनाल्टी का खतरा है. 14 साल से हमारी मांग है कि हमें एक नया हवाई अड्डा चाहिए. 

पटना से उड़ने वाला फ्लाइट के दाम भी महंगे 

सांसद ने ये भी कहा कि पटना एयरपोर्ट से इड़ने वाली फ्लाइट के दाम महंगे हैं. उन्होंने कहा कि दो मेट्रो शहरों के बीच चलने वाली फ्लाइट का टिकट सस्ता होता है, लेकिन दिल्ली से पटना जाने में ज्यादा दाम चुकाना पड़ते है.  बिहार सरकार टिकट पर 29 फीसदी टैक्स ले रही है.  हर राज्य का टैक्स अलग-अलग होता है. सीआईएसएफ और नए एयरपोर्ट बनाने का खर्चा भी यात्रियों के टिकट से वसूला जाता है. 

कौन है राजीव प्रताप रूडी ?

भारतीय जनता पार्टी के नेता राजीव प्रताप रूडी सारण लोकसभा सीट से सांसद हैं।  भारत सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री रह चुके हैं तथा बिहार से राज्यसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं।   राजीव प्रताप रूडी का जन्म 30 मार्च 1962 पटना में हुआ था। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। राजीव प्रताप रूडी एक अच्छे वाणिज्यिक पायलट भी हैं।  राजीव प्रताप रूडी का राजनीतिक जीवन छात्र संघ नेता के रूप में शुरू हुआ।  पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर से भी जुड़े और 1990 में मात्र 26 साल की उम्र में विधायक बने।