डूब गया पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव का सरकारी आवास, सोशल मीडिया पर ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

पटना में हुई बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. भारी बारिश ने आम – खास किसी कों नहीं छोड़ा है. जी हाँ हम बात कर रहे बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे तेज प्रताप यादव का सरकारी आवास भी इस भारी बारी से जलमग्न हो गया है. सोचिये ज़ब पूर्व मंत्री का आवास का ये हाल है तो आम लोगों के घर का क्या हालात होगी.

तेजप्रताप यादव ने सरकार कों जिम्मेवार ठहराया

तेजप्रताप ने अपने आवास की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा कि 26 स्ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास मिला है, वहां की स्थिति चंद घंटों की बारिश में ही दयनीय हो गई है. जब विधायक आवास का यह हाल है, तो जनता का क्या हाल होगा. आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं.

घर के गेट पर भी जमा है पानी

इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने अपने आवास की खराब स्थिति का वीडियो शेयर किया है जिसमें घर की टूटी-फूटी हालत दिख रही थी। तेजप्रताप वीडियो में डंडा के सहारे जींस मोरकर पानी में चलते दिख रहे है जिसमें उन्होंने अपने अपने आवास हर वों जगह कों दिखाया जहाँ भारी पानी जमा है जिसे निकलने में वक़्त लग सकता है.

कुछ दिन पहले ही इस आवास में जमे गंदगी कों दिखाया था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज़ब महागठबंधन से अलग हुए तो तेज प्रताप का बंगला भी बदल गया। कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया के माध्यम से इसी सरकारी आवास में जमी गंदगी और कुड़े के अम्बार कों दिखाया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया क़ी न सरकार सुनती है न सरकार के लोग. ठीकेदार तक शिकायत पर संज्ञान नहीं लेता है.