रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बेतिया लोकसभा से बीजेपी के सांसद डॉ संजय जायसवाल अपने ही सरकार पर जमकर बरसे है. लॉ एन्ड आर्डर पर सवाल खड़ा किया है. कहा 2005 क़ी जैसी स्थिति बन गई है.
सफेदपोश और प्रशासन लगाया हत्या का आरोप
जायसवाल अपने संसदीय क्षेत्र में बीते दिनों हुए पूर्व मुखिया जदयू नेता जीतेन्द्र सिंह क़ी हत्या के बाद कहा कि बेतिया पुलिस प्रशासन इस पर पूरी तरह से असंवेदनशील और निष्क्रिय है. पूर्व मुखिया जितेंद्र सिंह को 5 अगस्त को देर शाम 19 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. डॉ संजय जायसवाल ने दावा किया कि इस हत्या में प्रशासन और सफेदपोश ठेकेदारों की मिलीभगत है.
शराबबंदी के नाम पर बस खानापूर्ति करती है प्रशासन
जयसवाल यही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण में अपराध चरम पर है. शराब माफिया लगातार बढ़ते जा रहे हैं. घरों पर शराब की डिलीवरी हो रही है. बैरिया में कोने-कोने से शराब पहुंचाए जा रहे हैं. लेकिन दिखावे के लिए पुलिस शराबबंदी के नाम पर कुछ लोगों को पकड़ती है और खाना पूर्ति कर अपना पीठ थपथपाती है
पुलिस कों छोड़कर सबको पता है शराब कहाँ मिलती है
पुलिस क़ी कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए सांसद ने कहा क़ी प्रतिदिन 2 हजार शराब की बोतलें बैरिया में आती हैं, लेकिन पुलिस को पता नहीं चलता. इसी शराब के कारण अभी हाल ही में एक हत्या की गई. शराब माफिया बैरिया में पूरी तरह से फैले हुए हैं. शराब माफिया पुलिस के इर्द-गिर्द फल फूल रहे हैं. प्रशासन सब कुछ जानते हुए अपनी आंखें मूंद लिया है. यह बेतिया पुलिस की बड़ी लापरवाही है
सांसद के बयान पर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
सांसद के इस बयान से बेतिया पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधिकारियों को इस गंभीर आरोप का जवाब देना पड़ेगा और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने होंगे.