सावधान ! संभल कर निकले ! बिहार के इन 5 जिलों के लिए अलर्ट जारी …

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

बिहार में से मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है. राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मानसून का प्रभाव बना हुआ है। इसके प्रभाव से पटना समेत जिलों में अगले सात दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है।

कई नदियां का जलस्तर उफान पर

पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से राज्य में गंडक, कोसी, गंगा, बूढ़ी गंडक, महानंदा और कमला जैसी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. पटना, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण में कुछ स्थानों पर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. राज्य में बगहा, पूर्णिया, सुपौल, दरभंगा, खगड़िया और झंझारपुर में भी नदिया उफना गई हैं.

राजधानी पटना समेत 5 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

पटना सहित अन्य भागों में हल्की वर्षा, जबकि पांच जिलों के गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर व रोहतास में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले पांच दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

किसानों के लिए चेतावनी

किसानों को खेत में जाने से बचने की सलाह दी गई है। कुछ स्थानों पर ठनका भी गिर सकता है, जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। बता दें कि बिहार में आए दिन ठनका गिरने से किसानों की मौत हो रही है।

कुछ दिनों दिनों तक अभी जमकर बारिश होगी

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से वर्षा हो रही है। इस तरह की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बने रहने की उम्मीद हे। मेघगर्जन की भी आशंका बनी हुई है। खुले मैदान में पेड़ के नीचे रहना खतरनाक हो सकता है। वर्षा के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें।

सावधान रहने की चेतावनी

मौसम विभाग ने अलर्ट के दौरान लोगों को सावधान और सतर्क रहने को कहा है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि जबतक जरूरी कर न हो घर से बाहर न निकलें. यदि किसी खुले स्थान पर हों तो जल्द से जल्द पक्के मकान में शरण ले लें, किसी पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे न खड़े हों. विभाग ने किसानों को खेत में न जाने की भी सलाह दी है.

बिहार आपदा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी क़ी 

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612/2294204/205 और टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है.