मुंगेर जीत का मिला गिफ्ट, बाहुबली अनंत सिंह हुए बरी

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को साक्ष्य के अभाव में पटना हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. ये सूचना फैलते ही सोशल मिडिया पर लोगो ने लिखना शुरू कर दिया कि मुंगेर जीत का गिफ्ट अनंत सिंह को मिला है. मुंगेर लोकसभा चुनाव में ललन सिंह की जीत में अनंत सिंह का बड़ा योगदान रहा है.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को पटना हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रशेखर झा ने मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को एके 47 बरामदगी एवं एक अन्य केस में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. इससे पहले जस्टिस चंद्रशेखर झा की बेंच ने दोनों पक्षों के दलीलों को सुनते हुए ऑर्डर को रिज़र्व रखा था. इसके बाद उन्हें बरी कर दिया गया है.

अनंत सिंह को बरी होने के बाद समर्थकों एवं परिवारों में ख़ुशी की लहर है. अब ऐसी चर्चा है की विधानसभा चुनाव 2025 में अनंत सिंह मोकामा से पुनः विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.