क्या शिक्षक से नेता बनेंगे खान सर ? लड़ेंगे विधानसभा चुनाव ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

जबसे खान सर ने प्रशांत किशोर के राजनीतिक प्रयासों की प्रशंसा की है। जिसको लेकर अब कई तरह के कायस लगाए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर खान सर को लेकर एक चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि खान सर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. सोशल मीडिया पर लोगों ने खान सर किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इसका जिक्र भी किया है. अब ये सिर्फ कयास है फिलहाल अभी तक खान सर के तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

पीके की प्रशंसा करते हुए दिखे खान सर

दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें खान सर, प्रशांत किशोर की तारीफ करते दिख रहे हैं। वीडियो में खान सर कह रहे हैं कि ” प्रशांत किशोर चुनाव की तैयारी में जुटे हैं, और नए-नए विचारों पर काम कर रहे हैं।  उनके शब्दों से साफ है कि वो प्रशांत किशोर के राजनीतिक विचारों से प्रभावित हैं। वीडियो जन सुराज के आधिकारिक X हैंडल से शेयर किया गया है।

खान सर पंचायत चुनाव में रहे है सक्रिय

बता दें क़ी पंचायत चुनाव में खान सर ने विपिन कुमार के लिए प्रचार किया था। प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से कहा था कि 1000 नहीं 5000 लीजिए और वोट भी नहीं दीजिए। खस्सी (बकरा) 5 हजार में बिकता है, आदमी एक हजार में कैसे बिक जा रहा है. पैसा भी ले लेना, एक हजार नहीं 5 हजार लेना है और वोट भी नहीं देना है। खान सर का यह बयान उस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

कौन है खान सर 

खान जीएस रिसर्च सेंटर के मशहूर टीचर जिन्हें खान सर के नाम से जाने जाते है, आज पूरे देश में एक जाना माना नाम हैं। सोशल मीडिया पर उनकी रोचक और सरल शिक्षण शैली ने उन्हें खूब लोकप्रिय बनाया। सामान्य ज्ञान से लेकर विज्ञान और राजनीति तक वह कई विषयों में दिलचस्प अंदाज में पढ़ाते हैं।