रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भारत बंद किया गया है. भारत बंद का असर बिहार के सभी जिलों में देखने को मिल रहा है. आज बिहार में सिपाही भर्ती की चौथे चरण की परीक्षा भी आयोजित है. भारत बंद से हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए है. ऐसे अभ्यर्थी सड़क पर उदास और रोते हुए दिख रहे हैं.
भारत बंद होने के कारण सभी वाहन भी बंद है. सड़कों पर प्रदर्शनकारी हंगामा कर रहे हैं. वहीं राज्य के 38 जिलों में 545 सेंटरों पर परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, लेकिन अभ्यर्थी को दो घंटे पहले सेंटर में प्रवेश करना है. इस परीक्षा में 3 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे अब इसमें से हजारों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गए हैं. भारत बंद के कारण बसें अन्य यातायात व्यवस्था बंद पड़ी हुई है. परीक्षार्थी सेंटर पर पहुंचने में असमर्थ दिख रहे हैं.
जों परीक्षार्थी परीक्षा सेंटर पर नहीं पहुंच पाये है वो सरकार से मांग कर रहे है कि आज की परीक्षा को रद्द करके पुनः परीक्षा ली जाए. सोचने की बात है की आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भारत बंद का समर्थन जब विपक्षी दलों को मिला तब ही सरकार को इस मामले मे पहल करनी चाहिए थी. भीम आर्मी के पास इतनी शक्ति नहीं है की वो इस तरह से बंद को सफल बना पाये.