भारत बंद में पुलिस ने SDM पर चला दी लाठी ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज भारत बंद है. भारत बंद का असर सुबह से ही दिख रहा है. पटना में भी भारत बंद का असर देखा जा रहा है. पटना के डांकबंगला के पास दलित संगठनों ने सड़क को जाम किया है और आगजनी भी की है. 

भारत बंद का दिखा व्यापक असर कई जिलों के स्कूल रहे बंद 

एससी-एसटी आरक्षण में सब कोटा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आहूत भारत बंद का बिहार में सड़क परिवहन पर गहरा असर देखने को मिल रहा है। पटना, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, हाजीपुर, वैशाली, बक्सर, औरंगाबाद, जहानाबाद, मोतिहारी समेत कई जिलों में जगह-जगह नेशनल और स्टेट हाईवे जाम करने की खबर है। कुछ जगहों पर तो बंद समर्थक हाईवे पर ही टेंट लगाकर धरना और भाषण दे रहे हैं। 

मोतिहारी, दरभंगा, बक्सर, आरा समेत कुछ जगहों पर ट्रेन भी रोकी गई है। कई जिलों में स्कूल एहतियातन बंद रखे गए हैं। 

SDM पर चला दी लाठी 

भारत बंद’ का बिहार की राजधानी पटना में दिखा असर, मामला पटना के डाक बंगला चौराहे का है। यहां पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोकने के लिए बल प्रयोग किया। स्थिति लाठीचार्ज तक पहुंच गई तो लोगों की भीड़ इधर-उधर भागने लगे। 

इसी बिच एक वीडियो वायरल हो रहा है बताया जा रहा है क़ी ये वीडियो राजधानी पटना के डांकबंगला चौराहे क़ी जहाँ एक पुलिसकर्मी ने SDM को ही गलती से लाठी मार दी। जब अन्य पुलिसकर्मियों ने यह देखा तो उन्होंने तुरंत उसे समझया कि उसने किसको लाठी मारी है।

कौन हैं अधिकारी ?

भीड़ में मौजूद पटना के एसडीएम श्रीकांत खांडेकर पर एक सिपाही ने पीछे से डंडा चला दिया। सिविल ड्रेस में होने के कारण सिपाही को यह नहीं पता चला कि वह एक अधिकारी हैं, फिर पीछे से वो भीड़ में देख भी नहीं सका और गलती से उन्हें प्रदर्शनकारी समझकर उन पर डंडा चला दिया। जानकारी के मुताबिक, श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर महाराष्ट्र के मूल निवासी और भारतीय प्रशासनिक सेवा 2020 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।