रिपोर्ट- अजीत कुमार
बेलागंज थाना क्षेत्र के लक्षण बिगहा गांव में एक युवक की रस्सी से हाथ पैर बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. इसी दौरान प्रेमिका के घर वालों ने तालिबानी सजा दी है. सजा ऐसी की आप जानेगे तो रूह कांप जाएगी.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि लक्षण बिगहा गांव निवासी अशोक राम ने अपने घर में एक अज्ञात युवक को अपनी बेटी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके बाद उस युवक के हाथ पैर बांधकर लाठी डंडा और लोहे की रॉड से पीटने लगा। इस दौरान कुछ ग्रामीण भी जुट गए. फिर क्या प्रेमी पर सभी बरस पड़े. इस घटना के बारे में अब लोग यही कह रहे है कि प्रेमी दम तोड़ते वक़्त यही कह रहा होगा कि तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही मुझको सजा दी प्यार की…”
बता दें की घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मौके से लड़की के पिता अशोक राम और लड़की के चचेरा भाई पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की. एफएसएल की दल ने दो कंडोम, खून लगा कपड़ा, खून से सना लोहे का रॉड, रस्सी, डंडा बरामद किया है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी सदानंद कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. जिसकी पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मकरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश यादव के बीस वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मृतक के पिता ओमप्रकाश यादव ने बेलागंज थाना में पुलिस गिरफ्त में रहे दो लोगों के खिलाफ लूटपाट कर बेटा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद अभियुक्त बनाया है.