पीके का पोस्टर वार शुरू , लालू यादव पर लगाया बड़ा आरोप ..

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

पटना में पोस्टर वार शुरू हो गया है रणनीतिकार प्रशांत किशोर क़ी पार्टी जनसुराज ने पटना में पोस्टर लगाकर लालू परिवार पर निशाना साधा है. 

पोस्टर में क्या लिखा है  

पोस्टर में साफ तौर पर लिखा गया है “लालू यादव ने देखा सिर्फ अपना परिवार बाकी सभी यादव नेताओं का किया राजनैतिक संघार”। पोस्टर के जरिए यादव समाज को यह दिखाने को कोशिश की गई है कि लालू यादव सिर्फ अपने परिवार के अलावे अन्य किसी यादव जाति से आनेवाले नेता को कभी भी आगे बढ़ाने का काम नहीं किया है। 

पोस्टर के जरिये यादव जाती कों दे रही है संदेश 

प्रशांत किशोर जन सुराज से जुड़ी हुई महिला नेत्री अपर्णा यादव ने पोस्टर लगाकर यादव जाति को साफ संदेश देने की कोशिश की हैं कि यादव समाज से आने वाले लोग चाहे कितना भी संघर्ष और मेहनत कर लें आरजेडी को आगे बढ़ाने के लिए लेकिन जब उनको आगे बढ़ाने की बात आएगी तो उस समय लालू यादव अपने परिवार के लोगों को बढ़ाएंगे. आने वाले लोग भी जन सुराज से काफी संख्या में जुड़ रहे हैं. यादवों को सम्मान जन सुराज में मिल रहा है. यादव की पार्टी अब सिर्फ आरजेडी नहीं है बल्कि जन सुराज भी हो चुकी है.

बिहार चुनाव में उतरेंगे प्रशांत किशोर 

बता दें कि प्रशांत किशोर ने इस साल 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी की घोषणा करेंगे. साथ ही प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि उनकी बनने वाली पार्टी जन सुराज बिहार के 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

प्रशांत किशोर बिहार में लगातार गांव-गांव घूम रहे हैं और लोगों से बिहार की बदहाली पर बात कर रहे हैं और सभी राजनीतिक पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं. प्रशांत किशोर दावा कर रहे हैं कि उनको मौका दिया जाएगा तो बिहार को वो देश के सबसे बेहतर राज्यों में एक बना देंगे.