रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में राजधानी पटना सहित 20 जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम में होने वाले बदलाव का असर पूरे बिहार में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने इन 20 जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
तेज आंधी चलने के आसार
बंगाल में बन रहे चक्रवातीय संचरण का प्रभाव बिहार में भी देखने को मिल रहा है. इसके चलते राज्य के 20 जिलों में एक साथ बारिश की संभावना बन गई है. इस दौरान कई जगहों पर तेज आंधी चलने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की है. साथ ही बारिश के दौरान खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसा आज बिहार की राजधानी पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, सीवान, सारण, जहानाबाद, नवादा, बेगूसराय, भागलपुर बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण सहित अन्य जिलों के अधिकांश स्थानों पर बारिश होने का संभावना है.
बिहार आपदा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी क़ी
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612/2294204/205 और टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है.
वर्जपात कों लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के साथ तेज हवा के साथ ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून फिर से पूरी तरह एक्टिव हो गया है, जिससे कई शहरों में झमाझाम बारिश होगी.