रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है. यह चुनाव भाजपा के लिए बड़ा अहम माना जा रहा है. भाजपा यहां पहले हुए चुनाव से अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है. लेकिन इसमें अड़ंगा एनडीए के सहयोगी दल लोजपा (आर) डाल रही है. मोदी के हनुमान चिराग जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए संभावना तलाश रहे हैं. बता दे चिराग पासवान कई मौकों पर विपक्ष के मुद्दों के साथ जाकर भाजपा को असहज कर चुके हैं.
पिछले दिनों में रांची में अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. अब चिराग से बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी के जम्मू कश्मीर इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रफी मलिक के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इसके बाद चिराग जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के लिए संभावना तलाश रहे हैं.
देखिये चिराग झारखण्ड मे उम्मीदवार उतारेगें तो भाजपा को कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा और भाजपा बिहार के पड़ोसी राज्य लोजपा का कद बड़े ये समझकर कोई एक्शन नहीं लेगी. वही जम्मू कश्मीर चिराग ने भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार उतारे तो भाजपा चुप नहीं बैठगी. एनडीए में खटपट हो जाएगी और चिराग की एनडीए से विदाई भी हो सकती है.