रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी आलोक राज को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वह 31 दिसंबर 2025, यानी बिहार विधानसभा चुनाव कराने के बाद तक डीजीपी रहेंगे। पिछली बार वरिष्ठता के बावजूद उनका नाम दरकिनार किया गया था.
वरीयता के आधार पर 1989 बैच के आलोक राज सबसे ऊपर थे.
1991 बैच के प्रवीण वशिष्ठ पहले से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। पांच अधिकारी डीजी रैंक में शेष रह जाते हैं। इनमें वरीयता के आधार पर 1989 बैच के आलोक राज सबसे ऊपर थे. पिछली बार केंद्र से आने वाले तीन अफसरों की सूची में वह दूसरे नंबर पर थे।
विनय कुमार व शोभा ओहटकर की भी चर्चा
इस बार डीजीपी की रेस में आलोक राज के अलावा 1990 बैच की आइपीएस अधिकारी शोभा ओहटकर और 1991 बैच के विनय कुमार की भी चर्चा थी । शोभा ओहटकर गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निमशन सेवाएं की डीजी हैं, जबकि विनय कुमार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह सीएमडी हैं।
विधानसभा चुनाव तक के लिए DGP बने रहेंगे आलोक राज.
गृह विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक आलोक राज अपने दायित्वों के अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक, पटना के प्रभार में भी रहेंगे। आलोक राज पूर्णकालिन पद नहीं दिया गया है, फिलहाल वो प्रभार में रहेंगे। माना जा रहा है कि वो 31 दिसंबर 2025, यानी बिहार विधानसभा चुनाव कराने तक डीजीपी रहेंगे।