रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
नीतीश कुमार की खास मंत्री और समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी के पिता अशोक चौधरी ने भूमिहार समुदाय को लेकर विवादित बयान दिया है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि भूमिहार जाति के लोग जेडीयू को वोट नहीं देते जबकि नीतीश कुमार उनके लिए भी काम करते हैं. अशोक चौधरी के इस बयान के बाद भूमिहार समाज नाराज है.
दरअसल बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री अशोक चौधरी जहानाबाद में जेडीयू के कार्यालय का उद्घाटन करने गये थे. कार्यक्रम कार्यालय के उद्घाटन का था और मंत्री ने भूमिहारों को सुनाना शुरू कर दिया. अशोक चौधरी ने मंच से कहा की क्या नीतीश कुमार ने भूमिहारों के लिए काम नहीं किया है. फिर भूमिहारों ने क्यों लोकसभा चुनाव में नीतीश को वोट नहीं दिया.
मंत्री अशोक चौधरी ने जदयू के कार्यक्रम मे भूमिहार जाति को टारगेट कर बयान देने के बाद राजनीति में बवाल मच गया है. मंत्री अशोक चौधरी का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है. अशोक चौधरी के बयान पर तल्ख प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सासंद डॉ अरुण कुमार ने आशोक चौधरी को बौद्धिक रुप से दिवालिया तक घोषित कर दिया है. डॉ कुमार ने कहा कि अशोक चौधरी की आवाज सत्ता के सहारे बुलंद हो रही है.