रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार सरकार के मंत्री और समस्तीपुर सांसद के पिता अशोक चौधरी ने जदयू के एक कार्यक्रम में भूमिहार जाति पर विवादित बयान दिया है. जदयू ने अशोक चौधरी के बयान पर उनकी क्लास लगा दी है.
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी से पूछा कि आप लोकसभा चुनाव में कटिहार संसदीय क्षेत्र के प्रभारी थे. वहां कितने दिन चुनाव प्रचार में शामिल हुए, जेडीयू वहां से भी चुनाव हार गई. उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी की पार्टी के निर्माण में कोई भूमिका नहीं है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अशोक चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी और नीतीश कुमार के नीति के विपरीत बयान दिया है. जेडीयू में टिकट के लिए परिवार को प्राथमिकता नहीं मिलती है. कोई किसी को टिकट नहीं दिला सकता है.
बता दें 11 माह पूर्व पटना में जेडीयू की बैठक के बाद पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और तत्कालीन भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी में जमकर बहस हुई थी. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद थे. दोनों नेताओं के बीच बहस होती देख सीएम नीतीश बिना कुछ कहे वहां से चले गए. मामला इतना बिगड़ गया कि बाद में पार्टी के सीनियर नेताओं ने दोनों को शांत कराया. ललन सिंह भूमिहार समाज से आते है.