रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
लोजपा (आर) में टूट की खबर के बीच चिराग पासवान ने आनन फानन मे मीटिंग की फिर अमित शाह से मुलाकात की. अब चिराग ने अपने सभी सांसदों से वीडियो बनाकर एकजुटता का सबूत देने को कहा है. लोजपा (आर) के चार सांसदों ने वीडियो जारी कर कहा है हम चिराग पासवान के साथ है.
लोकसभा चुनाव 2024 में चिराग की पार्टी लोजपा(रा) ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और पांचों सीटों पर सभी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. जिसके बाद चिराग पासवान को केंद्र में मंत्री बनाया गया. वहीं हाल के कुछ दिनों में चिराग पासवान ने पीएम मोदी की कई नीतियों के खिलाफ बयान दिया है. आरक्षण में क्रीमी लेयर, लेटरल एंट्री, जातिगत गणना, वक्फ बोर्ड जैसे मुद्दों पर पार्टी से अलग विचारधारा पेश की, जिसके बाद से ही लोजपा(रा) में टूट की अटकलें शुरू हो गई. लोजपा(रा) की टूट की अफवाहों के बीच अब सभी सांसदों ने अपना अपना रुख साफ किया है.
चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया पर ट्विट कर कहा कि, आज की तारीख में विपक्ष के द्वारा जो ये भ्रम फैलाया जा रहा है, मेरी पार्टी और मेरे सांसदों को लेकर, वह उसी साजिश को हवा देने की सोच है जो 2021 में रची गई थी। उस वक्त भी इनलोगों को लगा था कि ये चिराग पासवान को समाप्त कर देंगे, लेकिन ना उस वक्त ये लोग चिराग पासवान को समाप्त कर पाए और ना आगे कर पाएंगे.