इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे?

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

पूरे देश मे जातिगत जनगणना को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. वही आरएसएस ने जाति जनगणना पर सकारात्मक रुख दिखाकर भारतीय जनता पार्टी को धर्मसंकट से बचा लिया है. अब राजद सुप्रीमो ने आरएसएस के इस बयान के बाद कहा है इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे ?

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मिडिया पर जातिगत जनगणना को लेकर RSS/BJP पर हमला बोला है. लालू ने कहा RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक करा इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे इनका क्या औक़ात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं करायेंगे?

इनको इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगा. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.

बता दे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जाति आधारित जनगणना की वकालत की है. आरएसएस ने इसे लोगों के कल्याण के लिए सही बताते हुए कि जातिगत जनगणना का इस्तेमाल चुनावों में राजनीतिक हथियार के तौर पर नहीं होना चाहिए. संघ ने यह भी कहा कि सरकार को सिर्फ डेटा के लिए जातिगत जनगणना करवानी चाहिए, ताकि इसका इस्तेमाल कल्याणकारी योजनाएं बनाने में हो सके.