अब लीजिये फिर हो सकता है खेला, सीएम नीतीश-तेजस्वी की मुलाकात

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

बिहार की राजनीती और खासकर सीएम नीतीश कब पलटी मार दे ये किसी को पता नहीं चलता है. बिहार की जनता उनके हर एक कदम पर पैनी नजर रखती है. आज सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद राजनीतीक पारा हाई हो गया है. इन दोनों की मुलाकात के समय नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. इन दोनों के बीच क्या बातें हुई है इसका खुलासा तेजस्वी ने तो किया है वही सीएम ऑफिस या जदयू से कोई बात सामने नहीं आई है.

वीडियो

तेजस्वी यादव ने बताया कि उन्होंने सीएम नीतीश से 65 फीसदी आरक्षण को संविधान की 9वीं सूची में शामिल कराने के लिए कहा, जिसपर सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोग कोर्ट में गए हैं कार्रवाई चल रही है। जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग भी कोर्ट में गए हैं आप भी अपना पक्ष रखिए हम भी अपना पक्ष रख रहे हैं.

दरअसल, बिहार राज्य सूचना आयोग के 2 सदस्य का पद खाली होने पर सर्वदलीय बैठक हुई है. इसी बैठक मे तेजस्वी शामिल होने सचिवालय पहुंचे थे. बिहार मे मानवाधिकार आयोग में दो पद खाली हैं. इन दोनों पद पर चयन को लेकर बैठक में चर्चा हुई. इसके अतिरिक्त सूचना आयोग में भी दो सदस्य का चयन होना है. बैठक में सूचना आयोग के दोनों सदस्य पर फैसला हो गया है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि राज्य सरकार इसकी जानकारी देगी. दो सदस्यों पर फैसला हो गया है.