गया के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार का राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ चयन

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय

5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए गया जिले के नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय डिहुरी के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2024 के लिए चयन किया गया है. यह पुरस्कार श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में 5 सितंबर को राज्य की ओर से शिक्षक दिवस समारोह में प्रदान किया जाएगा.

बता दे बीरेंद्र कुमार को 2019 में राष्ट्रीय टीचर इनोवेशन अवार्ड 2023 में बिहार स्वच्छ विद्यालय राज्य पुरस्कार, मौलाना अबुल कलाम आजाद राष्ट्रीय आइडियल शिक्षक अवार्ड के अलावे कई संगठनों ने इन्हें विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया गया है. वीरेंद्र कुमार यह पुरस्कार अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया है. उनके पिता भी एक आदर्श शिक्षक थे.

बांके बाजार प्रखंड के तिलैया गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार पिछले 25 वर्षों से शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं 1999 बैच के बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षक हैं.