रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गया जिले में पितृपक्ष मेला की तैयारियों का जायजा लेने और पथ-वें का उद्घाटन करने गये थे. इस सरकारी कार्यक्रम में बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम को भी आमंत्रित किया गया था. सरकारी कार्यक्रम को नजरअंदाज कर डिप्टी सीएम बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सदस्यता अभियान में लगे रहे. इस पर सवाल उठना लाजिमी है सरकार बड़ा या पार्टी ?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को तय कार्यक्रम के तहत गया पहुंचे. सीएम ने नए पाथ-वे विष्णुपथ का उद्घाटन किया. इसके बाद पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक उन्होंने की. उद्घाटन कार्यक्रम और समीक्षा बैठक मे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी आमंत्रित थे लेकिन वो दोनों गया नहीं पहुंचे.
वही भाजपा ने राजधानी पटना के खाजेकलां घाट के समीप दलित बस्ती में सदस्यता अभियान चलाया. इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल सहित उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा शामिल थे.
हालांकि पितृपक्ष मेले की तैयारी के समीक्षा बैठक मे भाजपा के मंत्री जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री नितिन नवीन व मंत्री डॉ प्रेम कुमार शामिल थे.